Wednesday, April 17, 2019

आम चुनावों में वोट दें वोटर लिस्ट में अपना नाम डलवाएं

2019 के आम चुनावों की उद्घोषणा हो चुकी है और अलग अलग दल अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं. इन चुनावों में वोट दे कर अपना भविष्य तय करने की जिम्मेवारी आपकी है. कई बार लोग मतदाता सूची में अपना नाम समय की कमी से या किन्ही अन्य कारणों से नहीं डलवा पाते और मतदान से वंचित रहते हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम डलवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर राखी है जो बहुत ही सुगम है और आप मिनटों में स्वयं को मतदाता के रूप में रजिस्टर करवा सकते हैं.
इसके लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल या NVSP की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं  आप किसी भी सर्च इंजन पर NVSP सर्च करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इस वेबसाइट पर आपको निम्न सेवाएं उपलब्ध हैं

  1. मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन या एक चुनाव क्षेत्र से दूसरे चुनाव क्षेत्र में स्थानांतरण 
  2. अनिवासी मतदाता के रूप में पंजीकरण 
  3. निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने या निर्वाचक नामावली से नाम हटाए जाने पर आपत्ति के लिए आवेदन
  4. निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन
  5. निर्वाचक नामावली में प्रविष्‍टि को अन्‍यत्र रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्‍थान को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थानांतरित करने के मामले में)
  6. नया वोटर आई कार्ड (EPIC ) इशू करवाने हेतु आवेदन एवं 
  7. अपने आवेदन की स्थिति 

मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए आपको ऊपर दिए लिंक पर जाना होगा पंजीकरण शुरू करने से पूर्व अपने पास निम्न डाक्यूमेंट तैयार रखें 
  1. अपनी फोटो सॉफ्ट कॉपी में 
  2. यदि पहली बार पंजीकरण करवा रहे हैं तो आयु सम्बन्धी घोषणा हस्ताक्षर करके सॉफ्ट कॉपी में।  यह उद्घोषणा आपको पंजीकरण के पेज पर ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगी. इस उद्घोषणा की आवश्यकता तब होती है जब आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो. 
  3. आयु प्रमाण पत्र  जैसे कि PAN Card , आधार कार्ड , जन्म प्रमाणपत्र, अंकपत्र , पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस 
  4. पते का प्रमाणपत्र जैसे कि पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड , टेलीफोन बिल, बिजली का बिल किसान बही, बैंक या पोस्टऑफिस की पासबुक, पानी का बिल , गैस का बिल , राशन कार्ड , आपके पते पर डाक विभाग के द्वारा प्राप्त कोई पत्र , टैक्स असेस्मेंट आर्डर, किरायानामा इत्यादि की सॉफ्ट कॉपी
ध्यान रखें मतदाता रजिस्ट्रेशन आपके क्षेत्र में चुनाव हेतु नामांकन के दस दिन पूर्व तक किया जा सकता है. 

Wednesday, June 15, 2016

कुछ कार्यों के लिए सीधे भुगतान का प्रावधान

बैंक ने निर्णय लिया है कि 25 मई 2016 के बाद से बीसी द्वारा अपने पोर्टल से किए गए 
1- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पंजीकरण 
2- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा पंजीकरण 
3- आधार सीडिंग , मोबाइल सीडिंग 
4- ई - केवाईसी से खोले गए खातों 
5 - अटल पेंशन योजना 
के इन्सेंटिव का भुगतान सीधे संबन्धित बीसी के खाते में प्रधान कार्यालय से कर दिया जाएगा । इसके लिए उन्हे शाखा में क्लेम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । 
सभी साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक कार्य  अपने पोर्टल पर करें ।
जो कार्य शाखा में जमा किया जाएगा उसका भुगतान शाखा से लेना होगा । 

Monday, April 18, 2016

रुपे डेबिट कार्ड पर दुर्घटना बीमा के लिए अब छूट

भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जारी होने वाले रुपे डेबिट कार्ड पर रू एक लाख के दुर्घटना बीमा के नियमों में परिवर्तन किया गया है। नए नियमों के अनुसार अब यदि खाता धारक द्वारा रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त कर लिया है तो दुर्घटना की तिथि से 90 दिनों के भीतर यदि खाताधारक द्वारा खाते में कोई भी लेन देन ( रुपे डेबिट कार्ड से या आधार से या फिर बीसी केंद्र या शाखा में )किया गया है तो दुर्घटना बीमा मान्य होगा ।  अर्थात एक बार रुपे डेबिट कार्ड जारी करा कर सक्रिय कर लेने के बाद खाताधारक किसी भी तरह से लेन देन कर सकता है। 
सभी बीसी साथियों से अनुरोध है कि रुपे डेबिट कार्ड सक्रिय करवाने में खाताधारकों  की मदद करें  और उन्हे इसके फायदे  और नए नियमों के बारे में जानकारी दें

Saturday, April 16, 2016

आधार सीडिंग और रुपे डेबिट कार्ड ऐक्टिवेशन अभियान

सभी बीसी साथियों से अनुरोध है कि दिनांक 16-04-2016 से 15-05-2016 के एक माह के  रुपे डेबिट कार्ड ऐक्टिवेशन और आधार सीडिंग के लिए  आयोजित विशेष अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 
जिन साथियों के पास PINPAD डिवाइस अभी नहीं है वे कृपया अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें  जिससे PINPAD डिवाइस का इस्तेमाल रुपे कार्ड ऐक्टिवेशन में किया जा सके।  
कृपया खाते खोलने में आधार को प्राथमिकता दें  

Sunday, April 3, 2016

BC Certificate Examination on 10-04-2016

जिन बीसी साथियों ने अभी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है या ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, दिनांक 10-04-2016 को अग्रणी बैंक कार्यालय में आयोजित होने वाली बीसी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए अपना आवेदन हमारे कार्यालय में भेजें। 

Friday, April 1, 2016

TDS from BCs

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति को कमीशन के रूप में एक वित्तीय वर्ष में रू 5000/- से अधिक की राशि अदा की जा रही हो तो टीडीएस कटौती अनिवार्य है। अतएव शाखाओं द्वारा बीसी को देय कमीशन से पैन होने पर 10% और पैन न होने पर 20% की कटौती की गयी होगी। टीडीएस की राशि नियमानुसार चालान द्वारा शाखाओं द्वारा जमा करा दी जाती है। संबन्धित बीसी आयकर रिटर्न दाखिल करके आकार विभाग से  अर्ह राशि की वापसी का दावा कर सकते हैं ।